Lata Mangeshkar Desh Bhakti Song Lyrics In Hindi

Lata Mangeshkar desh bhakti song lyrics in hindi लता मंगेशकर देश भक्ति सांग्स लिरिक्स

List of Lata Mangeshkar desh bhakti song lyrics:

1. Aye Mere Watan Ke Logo
2. Saare Jahaan Se Achcha
3. National song lyrics vande mataram

1. Lata Mangeshkar Desh bhakti song lyrics hindi Aye Mere Watan Ke Logo (Hindi)

ऐ मेरे वतन के लोगों,
तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन हैं हम सब का,
लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर,
वीरों ने हैं प्राण गवाये
कुछ याद उन्हें भी कर लो,
कुछ याद उन्हें भी कर लो
जो लौट के घर ना आये,
जो लौट के घर ना आये
ऐ मेरे वतन के लोगों
तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का
लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर
वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो
कुछ याद उन्हें भी कर लो

 

जो लौट के घर ना आये
जो लौट के घर ना आये
ऐ मेरे वतन के लोगों
ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी

Song starting:-

ऐ मेरे वतन के लोगों
ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
तुम भूल ना जाओ उनको
इसलिए सुनो ये कहानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
जब घायल हुआ हिमालय
खतरे में पड़ी आज़ादी
जब तक थी साँस लड़े वो
जब तक थी साँस लड़े वो
फिर अपनी लाश बिछा दी
संगीन पे धर कर माथा
सो गये अमर बलिदानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
जब देश में थी दीवाली
वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में
जब हम बैठे थे घरों में
वो झेल रहे थे गोली
थे धन्य जवान वो अपने
थी धन्य वो उनकी जवानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
कोई सिख कोई जाट मराठा
कोई सिख कोई जाट मराठा
कोई गुरखा कोई मदरासी
कोई गुरखा कोई मदरासी
सरहद पर मरनेवाला
सरहद पर मरनेवाला
हर वीर था भारतवासी
जो खून गिरा पर्वत पर
वो खून था हिंदुस्तानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
थी खून से लथ-पथ काया
फिर भी बन्दूक उठाके
दस-दस को एक ने मारा
फिर गिर गये होश गँवा के
जब अन्त-समय आया तो
जब अन्त-समय आया तो
कह गए के अब मरते हैं
खुश रहना देश के प्यारों
खुश रहना देश के प्यारों
अब हम तो सफ़र करते हैं
अब हम तो सफ़र करते हैं
क्या लोग थे वो दीवाने
क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
तुम भूल न जाओ उनको
इस लिये कही ये कहानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
जय हिन्द जय हिन्द
जय हिन्द की सेना
जय हिन्द जय हिन्द
जय हिन्द की सेना
जय हिन्द
जय हिन्द
जय हिन्द

Details of  Aye Mere Watan Ke Logo Desh bhakti song lyrics:-

Song: Aye Mere Watan Ke Logo.
Lyricist : Kavi Pradeep.
Music Director : C. Ramchandra.
Singer : Lata Mangeshkar.
Released: 27 January 1963
Venue: National Stadium, New Delhi

2. Lata Mangeshkar Desh bhakti song lyrics hindi  Saare Jahaan Se Achcha:-

 
सारे जहाँ से अच्छा,
हिन्दोस्ताँ हमारा
सारे जहाँ से अच्छा,
हिन्दोस्ताँ हमारा
हो, हम बुलबुलें हैं इसकी,
ये गुलसितां हमारा
सारे जहाँ से अच्छा,
हिन्दोस्ताँ हमारा

 

परबत है इसके ऊँचे,
प्यारी है इसकी नदिया
परबत है इसके ऊँचे,
प्यारी है इसकी नदिया
आकाश में इसीके गुजरी
हजारो सदियाँ
गुजरी हजारो सदियाँ
हसता है बिजलियों पर ये
आशियाँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी,
ये गुलसितां हमारा
सारे जहाँ से अच्छा,
हिन्दोस्ताँ हमारा
वीरान कर दिया था आंधी
ने इस चमन को
वीरान कर दिया था आंधी
ने इस चमन को
देकर लहू बचाया गांधी
ने इस चमन को
गांधी ने इस चमन को
रक्षा करेगा इसकी हर
नौजवान हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी,
ये गुलिसताँ हमारा
सारे जहाँ से अच्छा,
हिन्दोस्ताँ हमारा

3. Lata Mangeshkar desh bhakti song lyrics vande mataram:

(Sanskrit, hindi)
वन्दे मातरम्
सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम्
शस्यशामलां मातरम् ।
शुभ्रज्योत्स्नापुलकितयामिनीं
फुल्लकुसुमितद्रुमदलशोभिनीं
सुहासिनीं सुमधुर भाषिणीं
सुखदां वरदां मातरम्
कोटि-कोटि-कण्ठ-कल-कल-निनाद-कराले
कोटि-कोटि-भुजैर्धृत-खरकरवाले,
अबला केन मा एत बले ।
बहुबलधारिणीं नमामि तारिणीं
रिपुदलवारिणीं मातरम्
तुमि विद्या, तुमि धर्म
तुमि हृदि, तुमि मर्म
त्वं हि प्राणा: शरीरे
बाहुते तुमि मा शक्ति,
हृदये तुमि मा भक्ति,
तोमारई प्रतिमा गडि
मन्दिरे-मन्दिरे मातरम्
त्वं हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी
कमला कमलदलविहारिणी
वाणी विद्यादायिनी, नमामि त्वाम्
नमामि कमलां अमलां अतुलां
सुजलां सुफलां मातरम्
वन्दे मातरम् ।
श्यामलां सरलां सुस्मितां भूषितां
धरणीं भरणीं मातरम्
वन्दे मातरम् ।

Tags:- लता मंगेशकर देश भक्ति सांग्स लिरिक्स इन हिंदी, Lata Mangeshkar desh bhakti song lyrics, Aye mere watan ke logo lyrics, Saare Jahaan Se Achcha lyrics, National song lyrics vande mataram.

Leave a Comment