maryada purushottam ram song lyrics राम भजन

maryaada purushottam ram lyrics – मर्यादा पुरुषोत्तम राम

List of maryaada purushottam ram lyrics

1. he maryaada purushottam ram lyrics

2. maryaada purushottam ram lyrics

he maryaada purushottam ram lyrics – हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम

हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम,

हम भी तुमको दिल दे बैठे,

जग पावन नाम जपे धड़कन,

तेरी प्रीत से झोली भर बैठे,

हे मर्यादा पुरूषोत्तम राम,

हम भी तुमको दिल दे बैठे—

इक आश तुम्ही विश्वाश तुम्ही,

बस तुम ही तो हो मेरे खेवनहार,

जब से प्रभु प्रीत लगी तुमसे,

मद मोह किनारा कर बैठे,

हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम,

हम भी तुमको दिल दे बैठे—

दस शीश विनाशक राम तुम्ही,

हो कंस संहारक श्याम तुम्ही,

युग युग में ले अवतार प्रभु,

उद्धार धरा का कर बैठे,

हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम,

हम भी तुमको दिल दे बैठे—

रघुकुल नन्दन राम तुम्ही,

हो गोकुल के घनश्याम तुम्ही,

कभी सरयू तट कभी यमुना तट,

प्रभु सीता राधा संग बैठे,

हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम,

हम भी तुमको दिल दे  बैठे–

जरुर पढे:-  Shree Ram Biography in Hindi  (श्री राम की जीवनी)

maryaada purushottam ram lyrics – मर्यादा पुरुषोत्तम राम

हो रामा…

हो रामा…

मरियादा पुरुषोत्तम राम

तेरी सदा जय हो भगवान

मरियादा पुरुषोत्तम राम

तेरी सदा जय हो भगवान

मरियादा पुरुषोत्तम राम

तेरी सदा जय हो भगवान

मरियादा पुरुषोत्तम राम

तेरी सदा जय हो भगवान

तू है विष्णु की छाया

तूने जग है बनाया

तेरे नाम पे लंका जले

आ धर्म के ऊपर तूने

धरम है जीता

लंकेश भी तुझसे डरे

मैं ना जानू कहाँ पे है ठिकाना मेरा

मैं तो हो गया ओ राम जी दीवाना तेरा

ओ मैं ना जानू कहाँ पे है ठिकाना मेरा

मैं तो हो गया ओ राम जी दीवाना तेरा

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।

अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ||

परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् ।

धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ॥

मरियादा पुरुषोत्तम राम

तेरी सदा जय हो भगवान

मरियादा पुरुषोत्तम राम

तेरी सदा जय हो भगवान

मरियादा पुरुषोत्तम राम

तेरी सदा जय हो भगवान

मरियादा पुरुषोत्तम राम

तेरी सदा जय हो भगवान

आरति कीजै हनुमान लला की।

दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।।

जाके बल से गिरिवर कांपै।

रोग – दोष जाके निकट न झांपै।।

दे बीरा रघुनाथ पठाये।

लंका जारि सिया सुधि लाये।।

लंका सो कोट समुद्र सी खाई।

जात पवनसुत बार न लाई।।

लंक जारि असुर संहारे।

सिया रामजी के काज संवारे।।

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे।

आनि सजीवन प्रान उबारे ||

जय सिया राम तेरी जय जयकार

मुझे दास तू बना ले बस इतनी गुहार

मेरी साँसों में बसा तू मेरी आँखों में है

देख सकता कोई भी भक्ति जो दिल में बसी है

ऐसा कोई लम्हा न कोई पल जिसमें

ओ राम तेरा कोई गुणगान नहीं है

सब कुछ भुला के सारी बंदिशें हटाके

मैंने जीवन रेखा तेरे नाम कर दी है

जय जय राम कर दी है

मरियादा पुरुषोत्तम राम

तेरी सदा जय हो भगवान

मरियादा पुरुषोत्तम राम

तेरी सदा जय हो भगवान

ओ रामा मेरे रामा मैं तो तुझको याद करूँ

ये रामायण लेके अर्चन तुझको याद करूँ

मस्ती में खो जाऊं मैं तो लीन हो जाऊं

ओ सिया पति मैं तेरा भगत हूँ तुझमें खो जाऊं

आ… ओ…

मरियादा पुरुषोत्तम राम

तेरी सदा जय हो भगवान

मरियादा पुरुषोत्तम राम

तेरी सदा जय हो भगवान

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।

अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ||

परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् ।

धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ॥

हो रामा…

हो रामा…

maryaada purushottam ram lyrics

Leave a Comment